चंद्रावती तिवारी महाविद्यालय के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

0
502

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की 89वीं जयन्ती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्राओं ने इण्डियन नेशनल लीडर्स, बॉलीवुड एक्टर्स एवं कॉमेडी विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। छात्राओं द्वारा विभिन्न रूपों, परिधानों में एक्टिंग में प्रतिभाग किया गया, जिसमें बीएड. की छात्रा गीता ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा रावत ने द्वितीय एवं बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रदर्शनी/मेले के अन्तर्गत छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें हस्तकला, मंडाला आर्ट, ऐपण, ऑयल पेन्टिंग, छपाई, कढ़ाई, बुनाई, बन्दनवार आदि सम्मिलित थे। कुछ छात्राओं द्वारा खान-पान एवं खेल से सम्बन्धित स्टॉल भी लगाये गये।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास एवं स्व रोजगारपरक कार्य करके आत्मनिर्भर बनना है।

इस अवसर पर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मन्जु सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, मीनाक्षी पन्त, कृति टण्डन, शिवानी साह, किरन फर्त्याल, पवन कुमार, डॉ. नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, चंचल कुमार, मनोज कुमार, शिप्रा छाबड़ा, विनीता लाल, डॉ. महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।