राहिल-साहिल से परेशान महिला ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

0
1261
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दो युवकों की गुंडागर्दी से परेशान एक महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मौ. पक्काकोट निवासी कौशर पुत्री अब्दुल वाजिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मौ. पक्काकोट निवासी राहिल-साहिल पुत्रगण शकील आये दिन उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करते हैं। उसने बताया कि दिनांक 24.4.2024 को उसका भाई कमाल फैक्ट्री से काम करके घर आ रहा था तो उक्त दोनों भाई उसे रास्ते में से उठाकर ले गये और उसके भाई को बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा और उससे कुछ सामान व फोन भी ले लिया।

कौशर ने बताया कि उसके भाई की तबियत सही नहीं है। उसका आयुष्मान अस्पताल, काशीपुर में आईसीयू में इलाज चल रहा है। कुछ दिनों पहले इन लोगों ने उसके बड़े भाई गुलाब को भी बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा था। उसके पिता कैंसर से पीडित हैं तथा भाई ही परिवार का सहारा हैं। उसने राहिल-साहिल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

कौशर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त राहिल-साहिल के खिलाफ धारा 323, 341, 342, 504, 506 आईपसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआइ्र प्रकाश सिंह बोरा के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here