हल्द्वानी : ट्रक आल्टो की भिड़ंत में आल्टो के उड़े परखच्चे, मासूम सहित 4 की मौत

0
104

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचैड़ (महानाद) : सितारगंज से शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहे लोगों की कार को लालकुआं कोतवाली के डिपो नंबर 5 के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक शाहिद, उसके 5 साल के बेटे शार्दुल और उसके भाई की पत्नी आशमा और अरशूल ने दम तोड़ दिया। जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बताइ्र जा रही है।

बता दें कि इंदिरा नगर ठोकर का रहने वाला शाहिद एक शादी समारोह में भाग लेकर सितारगंज से अपने परिवजनों के साथ हल्द्वानी लौट रहा था इस दौरान लालकुआं कोतवाली के डिपो नंबर 5 के पास यह भयंकर हादसा हो गया। ट्रक और अल्टो कार की हुई जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चालक शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह कार में फंस गया था। इसके अलावा अन्य घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 3 लोगों की और मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे की खबर से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here