spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

स्कॉर्पियो की एनओसी और अपने बेटे की हाईस्कूल की मार्क्सशीट लेने गई महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : स्कॉर्पियो गाड़ी की एनओसी और अपने बेटे की हाईस्कूल की मार्क्सशीट मांगने घर गई एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके साथ अश्लील हरकतें कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति पुरानी कारों को खरीदने व बेचने कार्य करते थे। काशीपुर निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने दिनांक 27.01.2023 को एक स्कॉर्पियो गाड़ी का सौदा 15 लाख 70 हजार रुपये में किया जो कि पार्वती नगर कॉलोनी, मानपुर रोड, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी देवराज सिंह की थी। स्कॉर्पियो पर महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा फाइनेंस कम्पनी से फाइनेंस था, देवराज को उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी की एनओसी प्रदीप कुमार शर्मा को देनी थी, किंतु देवराज शर्मा द्वारा प्रदीप कुमार शर्मा को उक्त वाहन की एनओसी नहीं दी गई, और अचानक उसके पति का निधन हो गया था।

महिला ने बताया कि प्रदीप कुमार शर्मा ने उससे सम्पर्क कर कहा कि आपके पति ने हमें एक स्कॉर्पियो कार देवराज से दिलवायी थी, हमने उस कार का सारा पेमेंट देवराज को दे दिया, किंतु फिर भी उसने मुझे उक्त वाहन की एनओसी और वाहन उसके नाम नहीं कराया है। इस पर उसने देवराज को अपने मोबाईल से कई बार फोन किया गया, किंतु देवराज ने हर बार उसके साथ गाली-गलौच व अश्लील बातें करते हुए, जान से मारने की धमकी दी।

घटना दिनांक 17.10.2024 को दिन के करीब 11 बजे की है, वह उक्त वाहन के सम्बन्ध में बात करने, अपने पुत्र के साथ देवराज के घर गई थी। देवराज ने घर के गेट से उसे अन्दर बुलाया, तब उसने देवराज से कहा कि आप प्रदीप कुमार शर्मा को उक्त वाहन स्कॉर्पियो की एनओसी दे दीजिए या फिर उनके सारे रुपये वापस कर दीजिए और मेरे बेटे की हाईस्कूल की जो मार्क्सशीट आपने अच्छे स्कूल में एडमिशन कम रुपये में कराने के लिए ली थी, वह मुझे वापस कर दीजिए। जिस पर देवराज ने उसे गन्दी गन्दी माँ बहन की गालियां देते हुए व अश्लीलता करते हुए कहने लगा कि तू प्रदीप की बहुत तरफदारी कर रही है, वैसे भी तेरा पति मर चुका है, मैं तेरा पूरा ख्याल रखूंगा, तू इस मामले में मत पड़ और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।

महिला ने बताया कि उसके चिल्लाने पर उसका बेटा घर के अन्दर आया और फिर देवराज ने दोनों को अपने घर से धक्का मारकर यह कहते हुए घर से निकाल दिया, कि अगर तुम लोगों ने किसी को कुछ बताया तो तुम लोगों को जान से मरवा दूंगा। वह डर के मारे अपनी रिपोर्ट दर्ज ना करा सकी। देवराज के हौंसले बढ़ते रहे और देवराज लगातार उसके साथ मोबाईल पर अश्लील बातेें व गाली-गलौच करता रहा, जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास सुरक्षित है। उसके पुत्र की हाईस्कूल की मार्क्सशीट, देवराज के पास होने के कारण उसके पुत्र का भविष्य अंधकारमय हो गया है। देवराज आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और लगातार कॉल कर-कर के उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। उसने देवराज के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

महिला की तहरीर के खिलाफ पुलिस ने देवराज के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संजय सिंह के सुपुर्द की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles