जंगल में भट्टी लगाकर बना रहे थे कच्ची शराब, 510 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

0
388

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने जंगल में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 510 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लगभग 3000 लीटर लहन नष्ट कर दिया।

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शांति व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/रोकथाम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक-22-03-2024 को अवैध कच्ची शराब की कशीदगी व बेचने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जुडका नंबर 2, काशीपुर के जंगल में भट्टियां लगाकर लगाकर अवैध कच्ची शराब की काशीदगी करने वाले 1- राजा उर्फ राजन, निवासी काशीपुर तथा नन्हें पुत्र खेम सिंह निवासी जुड़का नंबर 2, कुंडेश्वरी, काशीपुर को पकड़ कर उनके कब्जे से 6 टायर ट्यूब व एक सफेद गैलन में कल 510 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब की कसीदगी के उपकरण बरामद किये गये।

पुजिलस टीम में एसआई राजेंद्र प्रसाद, संतोष देवरानी, कां. मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल तथा कुलदीप शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here