सावधान काशीपुर : उदयराज काॅलेज के 55 में से 52 लोगों के सैंपल कोरोना पाॅजिटिव

0
518

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कोरोना संक्रमण का गजब मामला सामने आया है। उदयराज काॅलेज के 55 लोगों की कोरोना जांच में 52 लोगों के सैंपल पाॅजिटिव आये हैं। जिसके बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि सभी के सभी लोगों के सैंपल पाॅजिटिव आ जायें।

बता दें कि शासन के निर्देशानुसार संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है। इसी क्रम में नगर के उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के 52 कर्मचारियों तथा 3 छात्रों के सैंपल लिये गये। जिसके बाद आई रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। 55 में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 1 व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2 लोगों के सैंपल सही न लिये जाने के कारण रिपोर्ट दोबारा करवाई जायेगी।

वहीं, ज्यादातर लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के कारण पाॅजिटिव आये लोगों के मन में संशय के बादल मंडरा रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो जायेगा कि सभी के सैंपल पाॅजिटिव आ जायें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सभी लोगों की जांच दोबारा करवाने की मांग की है। वहीं कुछ लोग प्राइवेट लैब में में भी जांच करवाने का मन बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here