जनपद के सभी महाविद्यालयों, आईटीआई और पॉलीटैक्निक में उपलब्ध करायें फार्म-6 : उदयराज सिंह

0
322

रुद्रपुर (महानाद) : जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने 1 जनवरी 2024 की अर्हता के आधार पर जनपद में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक भी अर्हता प्राप्त नागरिक अपना नाम दर्ज कराने से न वंचित रहे। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 व 26 नवम्बर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावलियों में लैंगिक गैप मानकों से अधिक न हो और यदि किसी विधानसभा क्षेत्र एवं बूथ पर जेण्डर गैप अधिक हो तो, ऐंसे बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने 18 से 19 आयु वर्ग के नागरिकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के सभी महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलीटैक्निक में फार्म-6 उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये। उन्होंने विद्यालयों हेतु नामित एम्बेसडरों से भी आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को जागरूक करें ताकि अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2019 में औसत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में कम मतदान के कारणों का विश्लेषण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here