उधम सिंह नगर एसएसपी ने किये 23 दरोगाओं के ट्रांसफर, बदले कई चौकी इंचार्ज

0
1623

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने 23 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये हैं।

एसआई अशोक कांडपाल को ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर से बासंफोड़ान चौकी, काशीपुर का इंचार्ज बनाया गया है।

एसआई धीरज वर्मा को खटीमा से प्रभारी चौकी नादेही, कोतवाली जसपुर बनाया गया है। गणेश दत्त भट्ट को बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज से हटाकर धर्मपुर चौकी जसपुर का इंचार्ज बनाया गया है।

एसआई कविन्द्र शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सरकड़ा, सितारगंज बनाया गया है।

एसआई दिनेश परिहार को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी, रुद्रपुर, जगत सिंह शाही को प्रभारी चौकी सूर्या, कुंडा से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी, देवेन्द्र राजपूत को वाचक एसएसपी से प्रभारी चौकी दोराहा, बाजपुर, प्रकाश सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी दोराहा से प्रभारी चौकी बरहैनी, बाजपुर, अशोक फर्त्याल को प्रभारी चौकी बरहैनी से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है।

एसआई जगदीश तिवारी को प्रभारी चौकी सरकड़ा, सितारगंज से कोतवाली सितारगंज, आरसी बेलवाल को प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी से कोतवाली बाजपुर, कैलाश सिंह देव को कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, कुंडा बनाया गया है। प्रकाश भट्ट को प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।

एसआई गिरीश चंद्र पंत को कोतवाली सितारगंज से प्रभारी चौकी सकैनिया, अंबीराम आर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रम्पुरा, रुद्रपुर, रजनी गोस्वामी को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी, कुंडा, प्रकाश कुमार कोहली को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी से वाचक एसएसपी बनाया गया है।

एसआई अनिल जोशी को प्रभारी चौकी रम्पुरा, रुद्रपुर से एसएसआई कोतवाली जसपुर, नन्दकिशोर बचकोटी को एसएसआई जसपुर से एसआईटी पुलिस कार्यालय, कमाल हसन को प्रभारी एडीटीएफ से एसएसआई कोतवाली रुद्रपुर, विनोद फर्त्याल को एसआईटी पुलिस कार्यालय से एसएसआई सितारगंज तथा गोविन्द सिंह मेहता को पुलिस लाइन से एसएसआई किच्छा बनाया गया है।