यूकेएसएससी ने सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी…

0
194

UKSSSC Update: उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूकेएसएससी ने सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने सबसे कम रिकॉर्ड पांच दिन में परिणाम जारी किया है। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है।

बता दें कि आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पेपर लीक के बाद हुई सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम महज पांच दिन में जारी किया है। बताया कि इस भर्ती परीक्षा में जिन युवाओं का चयन हुआ है, उन्हें अब शारीरिक मापजोख परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके लिए जल्द ही आयोग अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल जारी करेगा। स्थान और समय की जानकारी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को वहां निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि आयोग द्वारा 21 मई, 2023 को सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के 33 पदों पर चयन हेतु प्रदेश के 04 जनपदों में पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। जिसके बाद   उसी दिन शाम को उत्तर कुंजी जारी कर दी थी। अब पांच दिन में रिजल्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here