एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कप्तानी में वन तस्कर को घने जंगल से ढूंढ लाई उधम सिंह नगर पुलिस

0
682

नानकमत्ता (महानाद) : थाना नानकमत्ता क्षेत्र में देर रात वनकर्मी के साथ हुई घटना पर कप्तान मणिकांत मिश्रा की कप्तानी में उधम सिंह नगर पुलिस ने रनसाली वन रेन्ज के घने जंगलो में कांबिंग कर फरार चल रहे तीसरे वन तस्कर को 24 घंटो के भीतर ही पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को बुलेट प्रूफ जैकेट्स के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से लैस किया गया था। मामले में पुलिस 2 अभियुक्तों अमरीक व चरणजीत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा

पुलिस टीमों द्वारा घटना कारित करने वाले शातिर अपराधियों की धरपकड हेतु बुलेटप्रुफ जैकेट तथा आधुनिक हथियारों के साथ घटना में वांछित अभियुक्तो के गांव टुकडी, बिचुवा तथा रनसाली वन रैन्ज के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 15/16-10-2024 की रात्रि लगभग 1.15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कैथुलिया में छापेमारी के दौरान वन विभाग के वन रेन्ज रनसाली की टीम के ऊपर कुछ वन तस्करों ने फायर किये हैं जिसमें एक वन आरक्षी घायल हो गया है। वन विभाग द्वारा दी गयी तहरीर के आधार परधारा 109/221/132/121/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस बनाम अमरीक सिंह आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

उक्त घटना के खुलासे हेतु कप्ता मणिकांत मिश्रा ने एसपी रुद्रपुर/सीओ खटीमा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नानकमत्ता एवं एसओजी को अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुकदमे में विवेचना की कार्यवाही आरम्भ करते हुए पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त अमरीक सिंह पुत्र मान सिंह तथा चरनजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया, नानकमत्ता को दिनांक 16.10.2024 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

उक्त मुकदमे में अन्य वांछित अभियुक्तगणों के घटनास्थल के पास स्थित जंगल में छिपे होने की सम्भावना के दृष्टिगत एवं मामले की गम्भीरता को देखते हुए कप्तान मिश्रा ने अभियुक्तों के छुपे होने के सम्भावित ठिकाने रनसाली जंगल की कॉम्बिंग के कड़े निर्देश दिये, जिस पर एसपी सिटी रुद्रपुर/सीओ खटीमा के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेन्द्र गौरव, थानाध्यक्ष पुलभट्टा रविन्द्र सिंह बिष्ट तथा थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी के नेतृत्व में कॉम्बिंग हेतु पुलिस टीमों का गठन कर वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आज दिनांक 17.10.2024 को पुलिस टीमों द्वारा घटना कारित करने वाले शातिर अपराधियों की धरपकड हेतु बुलेटप्रुफ जैकेट तथा अत्याधुनिक हथियारों के साथ घटना में वांछित अभियुक्तगण के गांव टुकडी, बिचुवा के समीप स्थित रनसाली वन रेन्ज के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की गयी। कॉम्बिंग के दौरान घटना में शामिल वांछित अभियुक्त बलजीत सिंह (30 वर्ष) पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी, नानकमत्ता को रनसाली जंगल से देवा नदी के किनारे बने झाले में पुलिस मुठभेड के दौरान आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से थाना नानकमत्ता में घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों व घटना में प्रयुक्त असलहों की बरामदगी हेतु विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ग्राम कैथुलिया निवासी अमरीक सिंह व उसका पुत्र चरनजीत सिंह नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम टुकड़ी व ध्यानपुर के कुछ वन तस्करों से सम्पर्क कर उनके द्वारा अवैध रूप से लायी गयी खैर की लकड़ी को अपने घर में एकत्र करते थे। जब एक नियत मात्रा में लकड़ी एकत्र हो जाती थी तो उत्तर प्रदेश के लकड़ी व्यापारियों से सम्पर्क कर पिकअप में अवैध रूप से अपने घर में रखी गयी खैर के गिल्टों को डालकर उत्तर प्रदेश भेज देते थे।

दिनांक 15/16.10.2024 की रात्रि को भी इसी प्रकार अमरीक सिंह व उसका पुत्र नानकमत्ता क्षेत्र के वन तस्करों द्वारा उसके घर में एकत्र की गयी खैर की लकड़ी को पिकअप में लोड कर रहे थे कि उसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग रनसाली रेन्ज द्वारा अमरीक सिंह के घर में छापेमारी की गयी। छापेमारी की कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा वन विभाग की टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया एवं मारपीट की गयी। वन तस्करों की फायरिंग से वन विभाग की टीम के सदस्य वन आरक्षी जितेन्द्र सिंह बिष्ट के दाहिने पैर में गोली लग गयी, जिसे वन विभाग की टीम तुरन्त सीएचसी सितारगंज ले गयी, जहां से उसे हायर सैन्टर रेफर कर दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त अमरीक सिंह एक शातिर अपराधी है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here