यूपी : एक जून से शुरु हो सकती है अनॅलाक की प्रक्रिया

0
364

शिशिर भटनागर
लखनऊ (महानाद) : 1 जून यूपी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी ला सकता है। प्रदेश में घटते कोरोना के मद्देनजर एक जून से अनलाॅक की प्रक्रिया शुरु हो सकती है। हालांकि वीकेंड और नाइट कर्फ्यू के आगे भी जारी रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे में सरकार स पर अंतिम मुहर लगाने वाली है।

सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार प्रदेश को पूरी तरह अनलाॅक न कर धीरे-धीरे छूट देना शुरु करेगी। प्रशासन को डर है कि यदि एक साथ अनलाॅक कर दिया गया तो प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है। इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी।

1 जून से फिलहाल, शादी का सामान बेचने वालों को, रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों, सभी तरह के कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दुकानें, 50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट, 33% कर्मचारियों की क्षमता के साथ सभी सेक्टर के प्राइवेट और सरकारी कार्यालयको खुलने की इजाजत मिल सकती है।

वहीं, शाॅपिंग मॉल, सिनेमा हाॅल, सैलून, कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सारी दुकानें तथा सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध जारी रह सकता है।

बता दें कि लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक 82% से ज्यादा कमी आई है। सरकार का मानना है कि यह कमी लॉकडाउन के चलते ही आई है। यूपी में कोरोना पॉजिटिविटी दर 22% से घटकर 1% रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here