मरचूला भीषण दुर्घटना पर उपपा ने जताया शोक, कहा कि सरकार दुर्घटनाओं की गहराई से समीक्षा करे

2
70

मरचूला (सल्ट,अल्मोड़ा) में आज प्राप्त हुई भीषण बस दुर्घटना को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शोक जताया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने सरकार से इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारों व घायलों को तत्काल ज़रूरी मदद पहुंचाने की मांग करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार से उच्च स्तरीय आयोग गठित कर गहराई से समीक्षा करने की मांग की है।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क व परिवहन व्यवस्था की बदहाली किसी से छुपी नहीं है, लोग जान जोखिम में डालकर यात्राएं करने को मजबूर हैं। किसी भी दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में विशिष्ट प्रभावकारी लोगों की आवाजाही के अलावा पुलिस प्रशासन व सरकारी तंत्र लगभग गायब रहता है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से भीषण दुर्घटना होने पर थोड़ी बहुत हलचल होती है परिस्थितियां जस की तस रहती हैं। इन स्थितियों में मौलिक बदलाव करने की जरूरत है। उपपा ने कहा कि इन दुर्घटनाओं में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोना पड़ता है उनकी असहनीय पीड़ा को समझते हुए सरकार को ठोस कदम उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here