महानाद डेस्क : आज 1 नवम्बर 2024 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदल गये हैं। अब आप 120 दिन पहले टिकट बुक नहीं करा पायेंगे। अब आप केवल 60 दिन पहले तक ही ट्रेन की टिकट बुक करा पायेंगे। हांलाकि 31 अक्टूबर 2024 तक बुक किये गये 120 दिन पहले तक के टिकट मान्य होंगे। वहीं, ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन के समय वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इनमें पहले से ही कम समय की आरक्षण अवधि लागू है। उधर विदेशी पर्यटक अभी भी एक साल (365 दिन) पहले तक का ट्रेन टिकट बुक कर पायेंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार यह फैसला टिकटों के ज्यादा कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी को देखते हुए लिया गया है। 120 दिन का एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड बहुत लंबा हो जाता है। इस अवधि में कराए गए लगभग 21% टिकट कैंसिल करवा दिए जाते हैं। वहीं, 4- 5% यात्री यात्रा ही नहीं करते हैं। कई मामलों में यात्री अपना टिकट कैंसिल ही नहीं करवाते जिससे धोखाधड़ी की संभावना बनी रहती है और जरूरतमंद यात्री टिकट के लिए भटकते रहते हैं।
मंत्रालय के अनुसार केवल 13% लोग ही 120 दिन पहले ट्रेन का टिकट एडवांस में बुक करते थे। जबकि ज्यादातर टिकटों की बुकिंग यात्रा के 45 दिनों के अंदर होती है। आगामी त्यौहारों के समय ट्रेन यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए पहले के नियम में संशोधन किया गया है। इससे कालाबाजारी और भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है।
रेलवे ने कहा कि नये नियम से रिजर्वेशन की समय सीमा में कटौती होने से रेलवे को सबसे ज्यादा सुविधा विशेष ट्रेनों को चलाने में होगी, क्योंकि कम कैंसिलेशन और यात्रियों की भीड़ को देखकर सही स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
यदि आपने 60 दिनों के आगे की टिकट अभी से बुक कर ली है तो उसे कैंसिल करने के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए नियम के अनुसार टिकट कैंसिलेशन की अवधि भी 60 दिन ही होगी। यानी आपको अपना टिकट कैंसिल करना है तो 60 दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।