उत्तराखंड : 18 मई तक लगा सख्त कोरोना कर्फ्यू , राशन की दुकानें खुलेंगी केवल 13 मई को

0
115

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड कर्फ्यू को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है।

शासकीय प्रवक्ता एवं केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस बारकोविड कर्फ्यू प्रदेश भर में सख्ती से जारी किया जायेगा। फल, दूध, सब्जी, मांस-मछली तथा आवश्यक सेवाओं की दुकानें कल 1 बजे तक खुलेंगी, वहीं शराब की दुकानें तथा बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। राशन की दुकानें केवल 13 मई को 1 बजे तक ही खुलेंगी।

अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी क्षमात के साथ अनुमति मिलेगी। इस दौरान बाहर निकलने वालों को कारण बताना पड़ेगा।

सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता की जान की रक्षा करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है।

उनियाल ने बताया कि कल (10मई) से राज्य में 18 से 45 साल के युवाओं के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू हो जाएगा। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग परिसर में जाकर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here