उत्तराखंड : 25 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, 21 मई को खुलेंगी किराने की दुकानें, बेकरी खुलेगी रोज

0
119

देहरादून (महानाद) : कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए केबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बबार पिछले कोविड कर्फ्यू के दौरान हुई व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया गया है।

– कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण 18 मई प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब लागू होगा।
– शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। सभी को 72 घन्टे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने पास रखनी होगी।
-मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डाॅक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू पास का काम करेगी।
– अंतिम संस्कार हेतु अनुमन्य 20 लोगो कों कर्फ्यू पास दिया जाएगा।
– हेल्थ इमरजेंसी और परिजन की मृत्य के मामले में आवेदन करने पर ई-पास दिया जाएगा।
– अब बैक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे। राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान भी 10 बजे से 2 बजे तक ही खुलेंगे।
– हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन करने के लिए 4 व्यक्तियों को इजाजत है। लेकिन वाहन के 50 प्रतिशत की क्षमता अनुमन्य होगी।
– अब सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खुलेगी।
– परचून, राशन की दुकानें 21 मई को प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक खुलेगी।
– यूपी से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता नहीं है लेकिन स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
– उद्योगों के लिये मजजूरों की सुरक्षा और आवागमन के लिये अनिवार्यता के स्थान पर यथा सम्भव कर दिया गया है।

18 May 2021 SOP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here