उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने किया सिलाई मशीन और कंबल का वितरण

0
218

काशीपुर (महानाद) : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति द्वारा दिव्यांगजनों को कंबल और सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर 12 महिलाओं को सिलाई मशीन तथा 120 कंबलों का वितरण किया गया।

इस मौके पर डॉ. एम राहुल ने बताया कि विकलांग कल्याण समिति का यह उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति ठंड की चपेट में आकर बीमार ना पड़े। समिति का प्रयास रहता है कि वह दिव्यांगों के साथ-साथ गरीब तबके के लोगों को भी समय-समय पर कंबल वितरण करे। इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण समिति ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि दिव्यांगों की पेंशन 3,000 रुपये की जाये।

आपको बता दें कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राहुल विगत 22 वर्षों से लगातार दिव्यांगों की सेवा कर रहे हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी राशिद, अर्पित मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here