उत्तराखंडः खराब रिजल्ट पर विभाग सख्त, इन स्कूलों में शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां रद्द…

0
102

Uttarakhand News: प्रदेश के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विभाग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन के चलते सख्त रुख अपनाया है। इन स्कूलों में शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां रद्द हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल 155 स्कूलों का रिजल्ट इस साल कमजोर रहा है। इंटरमीडिएट में तो करीब आधे छात्र फेल हो गए हैं। वहीं हाईस्कूल में केवल 60 फीसदी छात्र पास हो सके, बाकी 40 प्रतिशत छात्र नाकामयाब रहे। इसको देखते हुए डीजी–शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शनिवार को 50 फ़ीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब–तलब करने के आदेश दिए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिन विषयों में सीबीएसई के औसत रिजल्ट से कम रिजल्ट रहा है विषय के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उन विषयों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आकार छात्रों को अंक सुधार परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। इसके साथ ही इस साल अटल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here