उत्तराखंड : डायल 112 पर दें यूक्रेन में फंसे अपने परिजनों की जानकारी

0
564

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड पुलिस ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडवासियों के परिजनों से अपील की है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्याे, यथा शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु उत्तराखण्ड राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। वर्तमान में यूक्रेन में बनी राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण, यथा – उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई – मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

पुलिस ने अपील की है कि आपका कोई भी परिजन यदि वर्तमान समय में यूक्रेन में किसी भी कार्य हेतु गया हुआ है, सम्बन्धित व्यक्ति के सम्बन्ध में सूचना का निम्न विवरणानुसार डायल 112 उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
1. नाम-
2. पिता का नाम-
3. घर का पता-
4. वर्तमान निवास (यूक्रेन) का पता-
5. मोबाइल नम्बर-
6. ई-मेल आईडी-
7. पासपोर्ट नम्बर-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here