उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डाॅ. अजीज कुरैशी की बहन नाहिद जिया के निधन पर दरगाह साबिर पाक में की दुआ

0
405

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं मणिपुर के पूर्व राज्यपाल डाॅ. अजीज कुरैशी की बहन के निधन पर क्षेत्र की कई संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया तथा दरगाह पिरान कलियर शरीफ में मरहूमा की आत्मा की शांति के लिए दुआएं की गई।

अंतरराष्ट्रीय शायर व सर्वधर्म सद्भाव कमेटी के संयोजक अफजल मंगलौरी ने बताया कि पूर्व राज्यपाल डाॅ. अजीज कुरैशी की बहन नाहिद जिया का भोपाल में निधन हो गया था, जिसकी सूचना उनके परिवार के सदस्यों द्वारा उनको दी गई। उन्होंने बताया कि दरगाह में मरहूमा के लिये दुआ और फातिहा ख्वानी की गई और लंगर तकसीम किया गया। मंगलौरी ने बताया कि स्वर्गीया नाहिद जिया को हजरत साबिर पाक से विशेष श्रद्धा थी और वे बचपन से अपने परिवार के साथ दरगाह में हाजरी लगाती थी।

फातिहा खानी में खादिम छोटे मियां साबरी, अफजल मंगलौरी, मैनेजर दरगाह मो. हारून, राव इनाम अली, राव सिकन्दर, सैय्यद नफीसुल हसन, इमरान देशभक्त, अनीस अहमद आदि ने भाग लिया।

इसके अलावा उनके निधन पर पूर्व राज्यमन्त्री मनोहर लाल शर्मा, मेयर रुड़की गौरव गोयल, हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद, रियाज कुरैशी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राव आफाक, लोजमो अध्यक्ष सुभाष सैनी, समाज सेवी चन्द्रभान स्नेही, पार्षद मोहसिन अल्वी आदि ने दुःख व्यक्त करते हुए पूर्व राज्यपाल के परिवार से संवेदना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here