केजरीवाल इन काशीपुर : उत्तराखंड की आधी आबादी को 1000 रुपये हर महीने की गारंटी

0
356

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): आज उत्तराखंड के काशीपुर पहंुचे दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखंड की आधी आबादी को 1000 रुपये प्रति महीना देने की गांरटी योजना की घोषणा की।

रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए अपनी चौथी गांरटी की घोषणा की। केजरीवाल ने घोषणा की कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनकी सरकार उत्तराखंड की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपये प्रति महीना भत्ता देंगे।

मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक क्रान्ति का नाम है ‘आम आदमी पार्टी’। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक भाजपा और कांग्रेस की सरकारें रहीं और दोनों पार्टियों के नेताओं ने जनता से केवल झूठे वादे करने का काम किया चुनाव जीतने के बाद किसी भी नेता ने अपने द्वारा किये गये वादों को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये लोग खुद तो काम कर नहीं रहे और हमारे द्वारा की जा रही घोषणाओं के खिलाफ कोर्ट का रुख कर रहे हैं। लेकिन वहां भी इन्हें मुंह की खानी पड़ी है। कोर्ट ने इनके द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि इसीलिए हम चुनाव से पूर्व जो भी घोषणायें कर रहे हैं उनकी लिखित में गारटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अब तक तीन घोषणायें कर चुके हैं। जिसमें सबसे पहले है बिजली की गारंटी। उन्होंने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनते ही प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी तथा पुराने सभी बकाया बिलों को माफ किया जायेगा। वहीं प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

केजरीवाल ने अपनी दूसरी गारंटी योजना के बारे में बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया है। उत्तराखंड में भी सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। तथा जब तक युवा को रोजगार नहीं मिलेगा। उसे 5 हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

उन्होंने अपनी तीसरी गारंटी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद यहां के वृद्धजनों को मुफ्त तीर्थाटन करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली में उकत कार्य किया जा रहा है। अभी हाल ही में 2 ट्रेनों के जरिए 2000 लोगों को अयोध्या की यात्रा करवाई गई है।

वहीं, उन्होंने आज उत्तराखंड की आधा आबादी के लिए अपनी चौथी गारंटी योजना की घोषणा करते हुए बताया कि ‘आप’ की सरकार बनते ही प्रदेश की 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिाह भत्ता दिया जायेगा।

केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि इस बार उन्होंने किसी की नहीं सुननी है और आगामी विधानसभा चुनाव में झाड़ू पर बटन दबाना है।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल, चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली, यूनूस चौधरी, अजय अग्रवाल, उर्वशी बाली, उषा खोखर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here