उत्तराखंड में अभी नहीं होगा अनलाॅक : 8 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, इनको मिली छूट

0
149

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 8 जून तक बढ़ा दिया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण संक्रमण में आ रही कमी तथा कोरोना के एक्टिव केसों को देखते हुए सरकार ने अभी अनलाॅक न करने का फैसला लिया है। इस बार के कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी ज्यादा छूट दी गई है। अब राशन/किराना तथा दूसरी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दो दिन खुलेंगी।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार में कोरोना कर्फ्यू में राशन/किराना तथा दूसरी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 1 व 5 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी। स्टेशनरी और किताबों की दुकानें 1 तारीख को खुलेगी। अन्य व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेगी।

सरकारी प्रवक्ता व केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का उपयोग सहित राज्य और भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here