उत्तराखंड में मिनी लाॅकडाउन, उधम सिंह नगर, देहरादून व हरिद्वार में पूर्ण कोविड कर्फ्यू

0
84

देहरादून (महानाद) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार ने संपूर्ण लाॅकडाउन की बजाय प्रदेश में मिनी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उत्तराखंड सरकार ने संपूर्ण उधम सिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून जिले में संपूर्ण कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान जरूरी चीजों की दुकानें केवल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं राशन/किराना की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। फिलहाल चार दिन अर्थात 10 मई तक इस कोविड कर्फ्यू को लागू करने का फैसला लिया गया है।

बुधवार देर सायं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सीएम तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्रियों बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल व डा .हरक सिंह रावत के साथ अनौपचारिक बैठक कर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जताई। कहा गया कि कोरोना कर्फ्यू के बावजूद भी स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। इस मौके पर लाॅकडाउन को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण कर्फ्यू लगाने और कोविड की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को सख्ती बरतने पर जोर दिया गया।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ने 6 मई की प्रातः पांच बजे तक के लिए चुनिंदा क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू लगाया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बातचीत में लॉकडाउन लगाने से परहेज करते हुए तय किया गया कि कोविड कर्फ्यू को और अधिक विस्तार दिया जाए और इसके मानक सख्त किए जाएं।

मामले में जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि अब देहरादून, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार के संपूर्ण जिला क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। वहीं प्रदेश के आठों नगर निगम क्षेत्रों में भी कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। अन्य जिलों में स्थिति के अनुसार फैसला किया जाएगा।

10 मई तक लागू मिनी लाॅकडाउन में अब दिन में 12 बजे तक किराना/राशन की दुकानों को एक दिन छोड़कर खोला जाएगा। इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन बनाएगा। फिलहाल 4 दिन (10मई) के लिए इस कोविड कर्फ्यू का फैसला लिया गया है। बता दें कि अभी तक जरूरी सेवाओं और राशन, किराना, सब्जी विक्रय आदि को कोविड कर्फ्यू से रियायत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here