देहरादून (महानाद) : कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस बात के संकेत दिये थे। बता दें कि सरकार ने लगातार दूसरी बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सावन की कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेंट पाए जाने और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श कर इसे स्थगित करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आमजन के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
विदित हो कि सरकार पर यूपी और हरियाणा की सरकारों का दबाव था। दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं और दोनों राज्य कांवड़ यात्रा के संचालन की तैयारी में जुटे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के अधिकारियों को 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा के संचालन की तैयारी के आदेश दिए हैं।
उधर, उत्तराखंड सरकार के अधिकारी भी यात्रा के पक्ष में नहीं है। हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा रखी है। ऐसे में यदि उसने कांवड़ यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया तो डर हे कि कोर्ट इस मामले में भी रोक लगाने का निर्णय दे सकता है।