उत्तराखंड: नहीं मिल रही कोविड कर्फ्यू से राहत, आवागमन पर पाबंदी जारी

0
135

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : प्रदेश में कोविड संक्रमण बेहद कम होने के बावजूद सरकार कोविड कर्फ्यू में पूर्ण रूप से ढील देने को तैयार नहीं है। सरकार ने एक बार फिर कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह यानि 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

हांलाकि सरकार ने ज्यादातर मामलों में ढील दे रखी है लेकिन वह कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पूर्ण रूप से छूट देने के मूड में नहीं है।

– बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों/यात्रियों/पर्यटकों के लिए कोरोना वैक्सीन की 15 दिन पुरानी दूसरी डोज का सर्टिफिकेट या 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को जारी रखा गया है।

– शादी/विवाह आदि समारोह में शामिल होने वालों संख्या को नहीं बढ़ाया गया है। इस बार भी मात्र 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है।

– कोचिंग सेंटरों/होटलों/ढाबों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत है।

– दुकानांे को रात्रि 9 बजे तक ही खोलने की इजाजत है।

– राज्य के निवासियों को गढ़वाल से कुमायूं तथा कुमायूं से गढ़वाल यूपी होते हुए यात्रा करने पर स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रशन कराना अनिवार्य
है।

यहां से डाउनलोड करें पूरी गाइडलाइन –

Covid-Curfew

देखें पूरी गाइडलान –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here