उत्तराखंड पहुंचे केजरीवाल, सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा

0
84

देहरादून (महानाद) : आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री तथा बिजली के पुराने बिलों का माफ करने का एलान किया।

उत्तराखंड के अपने पहले दौरे पर देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देने तथा किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वे अपने अगले दौरे में आप के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करेंगे।

वहीं भाजपा-कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने इस देवभूमि को सब कुछ दिया है। यहां के लोग मेहनती, अच्छे तथा ईमानदार हैं, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में दो ही पार्टियां (भाजपा-कांग्रेस) हैं। उत्तराखंड की जनता चक्की के दो पाटों की तरह इन दोनों पार्टियों के बीच में पिस रही है। दोनों पार्टियों की आपस में सेटिंग्स है कि एक बार तुम राज करो, एक बार हम। वहीं भाजप ाके पास तो कोई ढंग का मुख्यमंत्री ही नहीं है। पहली बार खुद पार्टी ही कह रही है कि हमारा मुख्यमंत्री बेकार है। वहीं एक महीना हो गया कांग्रेस अपने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पा रही है। इन दोनों पार्टियों को प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं है। लोगों की आमदनी घट रही है और उसके खर्चे बढ़ते जा रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों से हमने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ने नहीं दी है। यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो हम स्कूलों से आपके पैसे वापस कराएंगे।

वहीं आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हम उत्तराखंड में निगेटिव राजनीति नहीं करेंगे। हम गवर्नेंस का अच्छा मॉडल लेकर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here