spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

कामयाबी : अपराधी को दुबई से पकड़ लाई उत्तराखंड पुलिस

देहरादून/पिथौरागढ़ (महानाद) : उत्तराखण्ड पुलिस की सीबीसीआईडी ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त जगदीश पुनेठा को प्रत्यर्पित कर भारत ले आई। अभियुक्त पर विभिन्न फर्जी निवेश योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने, संगठित गिरोह बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने तथा अनेक आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रहने के गंभीर आरोप हैं।

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ निवासी लीलाधर पाटनी ने जगदीश पुनेठा, ललित पुनेठा, चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी सिलपाटा, पिथौरागढ़ तथा पंकज शर्मा निवासी झारखंडकृके विरुद्ध निर्मल बंग कमोडिटी में निवेश का झांसा देकर 8,00,000 रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की तहरीर दी थी जिसे आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420, 504, 120बी आईपीसी एवं 3 यूपीआईडी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर ललित पुनेठा एवं पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि लगातार फरार रहने पर जगदीश पुनेठा के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई तथा 04.07.2024 को मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।

अभियुक्त जगदीश पुनेठा के विरुद्ध शेयर बाजार, निर्मल बंग कमोडिटी, रॉयल पैन्थर प्रा. लि., मात्रछाया आभूषण प्रा. लि. आदि में निवेश कराने के नाम पर अनेक लोगों से धोखाधड़ी के मामले थाना पिथौरागढ़ एवं थाना जाजरदेवल में पंजीकृत हैं। इसी क्रम में संगठित गिरोह बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने पर दिनांक 16.01.2023 को धरा 2/3 गैंगस्टर एक्ट अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मामले की जांच सीबीसीआईडी, सैक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी द्वारा की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त जगदीश पुनेठा एवं उसके सहयोगियों ने लगभग 15,17,30,000 रुपये की धोखाधड़ी की तथा कुल 2,22,40,463 रुपये की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की।

इस दौरान पिथौरागढ़ पुलिस के तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर अभियुक्त के दुबई में छिपे होने की पुष्टि हुई। इसके मद्देनज़र सीबीसीआईडी, उत्तराखण्ड द्वारा सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से समन्वय स्थापित कर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया। इसी आधार पर अभियुक्त को दुबई में गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की हिरासत के बाद एनसीबी अबूधाबी (इंटरपोल) द्वारा सीबीआई के माध्यम से एक सुरक्षा मिशन गठित किए जाने की सूचना उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की गई। इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा –
1. मनोज कुमार ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी देहरादून (टीम लीडर)
2. ललित मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पिथौरागढ़
3. सतीश कुमार शर्मा, निरीक्षक, एएनटीएफ पिथौरागढ़ की एक टीम गठित कर 10.11.2025 को दुबई भेजा गया। सुरक्षा मिशन द्वारा अभियुक्त जगदीश पुनेठा को दिनांक 13.11.2025 को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया।

pithoragarh_news

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles