उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने की ये दो भर्ती परीक्षाएं स्थगित, जानें कारण…

0
124

युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं को  स्थगित कर दिया है। इन  भर्ती परीक्षाओं के लिए नई डेट का ऐलान किया गया है। आइए जानते है कि ये कौन सी भर्ती परीक्षा है।

मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड  भर्ती परीक्षा और उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा को स्थागित किया है। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में की जानी थी। लेकिन प्रतिकूल मौसम का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि  फिजिकल से पहले प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा: अब शारीरिक दक्षता से पहले फॉरेस्ट गार्ड में लिखित परीक्षा के जरिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। माना जा रहा है कि सितंबर महीने में इन अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन होंगे, जबकि अक्टूबर महीने में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जाएगी।

वहीं न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा को भी स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी मुख्य परीक्षा 23 अगस्त को तय थी। लेकिन हाईकोर्ट में दायर याचिका के न्यायालय में निर्णय आरक्षित रखने को कारण इसे स्थागित किया गया है। अब हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद इस परीक्षा के लिए नई तारीख तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here