देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अपने परीक्षाओं से संबंधित आदेश में बड़ा रद्दोबदल करते हुए 14 अप्रैल तक परीक्षायें करवाकर रिजल्ट घोषित करने के आदेश दे दिये गये हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कक्षा एक से 9 तथा 11 की परीक्षाओं को 14 अप्रैल तक सम्पन्न करवाकर रिजल्अ घोषित करने के आदेश दिये हैं। इससे पहले इन परीक्षाओं को 22 अप्रैल से 26 मई तक कराने के आदेश दिये गये थे।
वहीं कक्षा एक से पांच के बच्चों के स्कूल चूंकि नहीं खुले हैं ऐसे में उनको सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दी गई गतिविधि आधारित पुस्तिका (वर्क शीट) के आधार पर ग्रेडिंग देते हुए कक्षोन्नति देने के आदेश दिये गये हैं।
अब देखना है कि इतने कम समय में शिक्षा विभाग कैसे इन परीक्षाओं को पूर्ण करवा पायेगा और वे बच्चे जो 22 अप्रैल से परीक्षायें देने के हिसाब से तैयारी कर रहे थे वे होली की छुट्टियां समाप्त होते ही कैसे परीक्षायें दे पायेंगे।