भारत की टॉप 3 साइबर इकाइयों में शामिल हुई उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)

0
181

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : डाटा सिक्योरिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ को भारत की टॉप 3 साइबर इकाईयों में से एक घोषित किया गया है।डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा देश भर से 40 विभिन्न स्टेट एवं एजेंसीज में से प्रथम 3 स्टेट एजेंसीज का चयन किया गया, जिनके द्वारा एक्सीलेंस इन कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर लॉ इन्फोर्समेट एजेंसी की श्रेणी में उत्तराखंड पुलिस का चयन भी हुआ है। एसएसपीएसटीएफ उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल की अगुवाई में एसटीएफ के अधीन साइबर थाने देहरादून में विगत एक वर्ष में निरंतर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियान चलाए गये हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड साइबर पुलिस के ढांचे में वर्तमान में ई-सुरक्षा चलाया जा रहा है। जिस क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड के लिए पुलिस की नोडल एजेंसी है, जो लगातार भारत के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के साथ समन्वय स्थापित कर साइबर अपराधों के रोकथाम, उनके अनावरण एवं प्रशिक्षण में निरंतर प्रयास कर रही है। साइबर थाना देहरादून देश का सर्वप्रथम थाना था जिसने साइबर के मामलों में पीड़ित की मदद हेतु जीरो एफआईआर की प्रक्रिया को अपनाया, जिसको बाद में गृह मंत्रालय के द्वारा भी सराहा गया है।

सरकार के सीसीपीडब्लूसी प्रोजेक्ट के तहत दिए गए लक्षण को स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 100 प्रतिशत पूर्ण किया गया है एवं कुछ लक्ष्य को 160 प्रतिशत पूर्ण किया गया हैं। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से साइबर थाना देहरादून द्वारा न्यायाधीशों अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों आदि को साइबर संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण भी प्रदान किया है। 300 पुलिसकर्मियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण, 148 कर्मियों को बेसिक कम एडवांस्ड डिजिटल इन्वेस्टिगेशन, जिलों में पढ़ाने वाले 30 कर्मियों को ट्रेनिंग आफ ट्रेनर (टीओटी) प्रशिक्षण दिया गया है।

इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना अंकुश मिश्रा द्वारा तीन दिवसीय साइबर प्रशिक्षण प्रोग्राम झारखंड पुलिस को रांची में दिया गया। देश की समस्त पुलिस एवं सेंट्रल एजेंसीज के लगभग 1000 ऑफिसर एवं कर्मियों को साइबर संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त एसटीएफ देहरादून द्वारा समयकृसमय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

यह सभी प्रयास अभियोगों के अनावरण के अतिरिक्त किया जा रहे हैं। जहां साइबर थाने देहरादून द्वारा देश भर से गिरफ्तारियां की जा रही है। एसएसपी एसटीएफ उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल की अगुवाई में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों को डाटा सिक्योरिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा सराहा गया है एवं भारत के प्रथम तीन साइबर इकाइयों में से चयन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here