उत्तरकाशी (महानाद) : 10 दिन से सिल्क्यारा सुंरग में फंसे 41 मजदूरों तक वीडियो कैमरा पहुंच गया है। सभी मजदूर पूर्णतः सुरक्षित हैं।
बता दें कि जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप निर्माणाधीन लगभग 4531 मीटर लम्बी सुरंग जिसका कि सिल्क्यारा की तरफ से 2340 मीटर तथा बड़कोट की तरफ से 1600 मीटर निर्माण हो चुका है, में दिनाँक 12 नवम्बर, 2023 की प्रातः 08ः45 पर सिल्क्यारा की तरफ से लगभग 270 मीटर अन्दर लगभग 30 मीटर क्षेत्र में ऊपर से मलबा सुरंग में गिरने के कारण 41 व्यक्ति फँस गये थे। कार्यदायी संस्था एन एचआईडीसीएल द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार फँसे हुये व्यक्तियों में से 02 उत्तराखण्ड के, 01 हिमाचल का, 05 बिहार के, 03 पश्चिम बंगाल के, 08 उत्तर प्रदेश के, 05 उड़ीसा के, 15 झारखण्ड के एवं 02 असम के हैं।
उक्त व्यक्तियों को बाहर निकालने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। आज रात्रि के लगभग 3ः50 मिनट पर सुरंग में डाले गये पाइप के जरिये एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भेजकर उनकी स्थिति का जायजा लिया गया। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।