वैश्य बंधु समाज ने मनाया 34वां होली मिलन कार्यक्रम

0
205

सत्तार अली
हरिद्वार (महानाद) : वैश्य बंधु समाज द्वारा वार्षिक होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में भजन एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई तथा महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया गया।

मध्य हरिद्वार स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित समारोह में लक्सर विधायक संजय गुप्ता,रुड़की मेयर गौरव गोयल, उद्योगपति संदीप जैन, राजीव बंसल, विकास गर्ग, पंतजलि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल, लक्सर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, उद्योगपति यूसी जैन, मुकेश अग्रवाल, वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग, महामंत्री राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अंकुर वर्मा ने मैजिक शो की प्रस्तुति दी तथा प्रतिभागियों ने होली के गीत, संगीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने एक दूसरे के साथ मिलकर फूलों की खूब होली खेली।

अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में 34 वें वार्षिकोत्सव एवं होली की बधाई देते हुए महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्रहित में अपने योगदान देने के साथ ही महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। वैश्य समाज देश के विकास में हमेशा से ही अपना योगदान देता रहा है। होली का पर्व रंगो एवं उमंग का पर्व है, जिसे उत्साह के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए।

अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज द्वारा सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान हमेशा से दिया जाता रहा है। समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने के साथ-साथ शिक्षकों, शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया जाता है तथा गरीब कन्याओं का विवाह, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, दिव्यांगों की सेवा के लिए ट्राईसाईकिल, सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े आदि का वितरण कार्य संस्था की ओर से निरंतर किया जाता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को लेकर भी समाज को जागरूक करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि वैश्य बंधु समाज सेवा के माध्यम से अपनी पहचान बना रहा है।उन्होंने सभी को होली की बधाई दी।

इस अवसर पर संदीप जैन, राजीव बंसल, विकास, मुकेश अग्रवाल को वैश्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस दौरान संरक्षक दाऊ दयाल अग्रवाल, केशव देव गुप्ता, आदेश कुमार गोयल, बृज भूषण मित्तल, शिवराज गुप्ता, एसपी अग्रवाल, ज्ञानेश अग्रवाल, एनके अग्रवाल, महिला संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अंजलि गोयल, अरुण बंसल, रेखा अग्रवाल, वंदना गुप्ता, मनोज अग्रवाल, वेद प्रकाश सिंगला, जीडी केसरवानी, सुनील अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, आरडी अग्रवाल, सतीश चंद्र गुप्ता आदि बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन आलोक गर्ग एवं हिमांशु गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here