काशीपुर : वैश्य समाज को एकजुट होने का संदेश दे गये दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

0
233

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक निजी कार्यक्रम में चामुंडा विहार, रामनगर रोड पर घर आंगन बुटीक के स्वामी एसके अग्रवाल के घर पहुंचे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने वैश्य समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।

आज काशीपुर पहुंचे रामनिवास गोयल ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और कहा कि हमें एकजुट होना होकर अपने समाज के लोगों को राजनीति में आगे लाने का कार्य करना है। गोयल ने कहा कि अजा जो भी समाज एकजुट है वह निरंतर तरक्की कर रहा है। वैश्य साज के 22 प्रतिशत वोटों की बदौलत ही दिल्ली में दो बार आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। उत्तराखंड में भी वैश्य समाज निर्णायक भूमिका है। इसलिए समाज को एकजुट होकर प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस बीच उपस्थित लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष गोयल से कृषि बिल, जीएसटी से हो रही परेशानी, राइस मिल मालिकों के सरकार में अटके भुगतान को लेकर अपी पीड़ा जाहिर की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर पर इस मामले में पहल कर रुका भुगतान दिलाने की कोशिश करेंगे।

इस मौके पर देहरादून से वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, प्रसिद्ध उद्योगपति योगेश जिंदल, वैश्य महासभा के अध्यक्ष शेष कुमार सितारा, जेपी अग्रवाल,केसी बंसल, सुरेश चंद्र गुप्ता, पीके अग्रवाल, श्री अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोेक कुमार पैगिया, मनोहर लाल गुप्ता, विनय मित्तल, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, सनत पैगिया, उमा सिसोदिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here