वैशाली कालोनी की अलका जौहरी का था मिस्सरवाला में मिला महिला का शव

0
232

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ग्राम मिस्सरवाला में सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिले महिला का शव की पहचान वैशाली कालोनी निवासी अलका जौहरी (38) पुत्री अभय कुमार जौहरी के रूप में हुई है। मृतका की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई।

बता दें कि कुंडा पुलिस को ग्राम मिस्सरवाला और ग्राम कुंडा के बीच में पुलिया के नीचे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसकी ािनाख्त की कोशिश शुरु कर दी थी। आखिरकार सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका की शिनाख्त अलका जौहरी के रूप में हुई।

अलका के भाई अनुज ने बताया कि मृतका अलका की शादी 5 वर्ष पूर्व मुम्बई के बसई निवासी कमलेश सुगंध के साथ हुई थी। उसका चार साल का एक बेटा है। अलका कोरोना के समय करीब पांच माह पहले अपने पिता के यहां वैशाली कालोनी आ गई थी। तभी से वह मायके में रह रही थी। मृतक एक भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी थी। अनुज ने बताया कि उसकी अपनी बहन से तीन दिन पहले बात हुई थी। एमबीए, एमकाॅम अलका 15 जनवरी को एक जाॅब के लिए इंटरव्यू देने के लिए कहकर घर से निकली थी। वह अपने साथ 50 हजार रुपये, एटीएम तथा बैंक लाॅकर्स की चाबी भी साथ लेकर गई थी। मृतका के भाई ने अपने पूर्व किरायेदार पर हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताते हुए कुंडा पुलिस को तहरीर दी है।

एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मृतका के शव की शिनाख्त हो गई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण मालूम हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here