6 साल पहले अस्पताल में हुई थी बच्चों के डाॅक्टर की हत्या
पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधायक आदेश चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला अधिकारी रंजना राजगुरू से मुलाकात कर सरकारी अस्पताल जसपुर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को 2 दिन बैठाने की मांग की। उचित मांग को देखते हुए डीएम ने सहमति जताई है।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में बच्चों की जरूरत के सभी उपकरण होने के बावजूद भी बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का न होना चिंता का विषय है। जिस पर जसपुर विधायक आदेश चैहान ने रुद्रपुर जाकर डीएम रंजना राजगुरू से मुलाकात कर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती होने तक काशीपुर सरकारी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को सरकारी अस्पताल जसपुर में दो दिन बैठाने की मांग की।
विधायक ने बताया कि जिला अधिकारी ने दो दिन बाल रोग विशेषज्ञ को जसपुर में बैठाने की सहमति दे दी है। शीघ्र ही जसपुर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 6 वर्ष पूर्व जसपुर सरकारी अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर एसके सिंह की ड्यूटी के दौरान ओपीडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर कई महीनों तक मामला खासा चर्चा में बना रहा। तब से लेकर आज तक 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी जसपुर के सरकारी अस्पताल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ आने को तैयार नहीं था। जिसको लेकर कई बार सामाजिक संस्थाओं, स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने जसपुर के अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को बैठाया जाने की मांग कर रखी थी।