जसपुर : ब्राह्मण परिवार के युवक वरुण की सड़क दुर्घटना में मौत

0
1909

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर निवासी ब्राह्मण परिवार के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ख़बर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।

घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार देर रात को कुंडा जसपुर मार्ग पर उक्त घटना घटी। मृतक युवक एलएंडटी में कार्यरत था। परिजनों को घटना की जानकारी अगले दिन शनिवार सुबह को मिली। मृतक का शव पूरी रात से सुबह तक सड़क किनारे गहरे गड्डे में पड़ा पाया गया। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक राजपूत सभा भवन के करीब मौहल्ला जुलाहान, जसपुर निवासी 27 वर्षीय वरुण कुमार गौड़ पुत्र अतुल कुमार शर्मा आईटी कंपनी में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि इन दिनों वह एलएंडटी पुणे में पोस्टेड था। लेकिन वह आज कल कंपनी का सारा काम घर से कर रहा था। शुक्रवार को वह किसी काम से काशीपुर गया था, जो कि वह रात भर वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह वरुण का शव जसपुर रोड स्थित ग्राम गोविंदपुर के पास सड़क किनारे खंती में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल दुर्घटना की चपेट में आकर मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। दोनों अविवाहित हैं। वह कुछ समय बाद दिल्ली की एक कंपनी में बड़े पैकेज पर जाने वाला था। मामले में फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हो सकी थी।