काशीपुर : महल सिंह के हत्यारोपी प्रभजोत सिंह पन्ने के अवैध खनन में लगे वाहन सीज

0
878

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : महल सिंह की हत्या के आरोपी की संपत्ति पर उधम सिंह नगर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए अवैध खनन में लगे 4 वाहनों को सीज कर दिया।

बता दें कि दिनांक 2 नवंबर 2022 रात्रि में चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर खत्ता में निम्न वाहन
1) ट्रैक्टर महिंद्रा 2) ट्रैक्टर महिंद्रा मय बैक 3) ट्रैक्टर मय ट्राली तथा 4) डंपर जिनके द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था, रात्रि में पुलिस द्वारा अचानक छापा मारकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वाहनों को अवैध खनन के संबंध में सीज किया गया है। उपरोक्त वाहन थाना काशीपुर में पंजीकृत मुकदमा एफआईआर सं. 631/2022 धारा 302/120बी आईपीसी ;पूर्व प्रधान महल सिंह हत्याकांड) से संबंधित अभियुक्त प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू पुत्र हरजाप सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, काशीपुर और उसके परिजनों के हैं। उपरोक्त वाहनों के विरुद्ध अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट एसडीएम काशीपुर, वन विभाग व जीएसटी को भेजी गई है।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने कहा था कि हत्यारोपियों के अवैध व्यापार पर पुलिस का डंडा चलाकर उनकी आर्थिक रीढ़ भी तोड़ी जायेगी।