अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : नगर पंचायत पिरान कलियर में सात माह से ईओ विनोद श्रेय के नहीं आने से ऑफिस कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारीगण अपना रुका वेतन नहीं मिलने से ईओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते चले आ रहे हंै लेकिन इन गरीबों की आवाज शासन-प्रशासन को सुनाई नहीं दे रही है। कर्मचारियों द्वारा रुके वेतन को लेकर शासन प्रशासन को लिखित में बार बार पत्र के जरिये अवगत करा चुके हंै लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
अब चारों तरफ से निराश होकर नगर के सफाई कर्मचारी दिल्ली के सासंद हंसराज हंस की संस्था राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत की शरण में पहुचे और संस्था के जिला अध्यक्ष पिरान कलियर निवासी सोनू बिरला के सामने अपनी पीड़ा सुनाई और समाधान के लिए आगे आने को कहा।
संस्था के जिलाध्यक्ष ने डीएम हरिद्वार को एक पत्र सौपकर कहा कि ऑफिस में तैनात कर्मचारी जनहित व न्यायहित और पर्यावरण मित्रांे कर्मचारियों का रुका वेतन दिलवाया जाये। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को वेतन न मिलने से इनके सामने भुखमरी की नोबत आ गई है। इसलिए इनका रुका वेतन जल्द से जल्द दिलवाया जाये।
सोनू बिरला ने मांग की है कि ईओ विनोद श्रेय के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये वहां से हटाकर किसी अच्छे ईमानदार, लगनशील ईओ को कलियर नगर पंचायत में नियुक्त करा जाये जो नगरवासियों की समस्याओं का समय से निराकरण कर सके।