विधायक व मेयर ने निभाई होती अपनी जिम्मेदारी तो तय समय पर बन जाता आरओबी : संदीप सहगल

0
186

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने महाराणा प्रताप चैक (एमपी चैक) पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के बेहद धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर रोष जाहिर करते हुए मेयर ऊषा चैधरी और विधायक हरभजन सिंह चीमा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह आरओबी निर्माण स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। करीब 4 वर्ष पूर्व चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इसके निर्माण की नींव रखी गई थी और अब फिर आचार संहिता लगने का वक्त आ गया है लेकिन आरओबी तैयार नहीं हो सका है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके लिए स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं मेयर ऊषा चैधरी सहित भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को दोषी करार देते हुए कहा कि यदि यह लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भलीभांति करते तो निर्धारित समय-सीमा में इसका निर्माण हो जाता। वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए संदीप सहगल ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और एमपी चैक के चारों ओर नाला निर्माण के चलते खुदाई कर एक बड़े खतरे को आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि तमाम अनुरोध के बाद भी निर्माणदायी संस्था के हठधर्मी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाई गई और सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देने की जरा भी जरूरत महसूस नहीं की। नतीजतन आज एमपी चैक के इर्दगिर्द चारों ओर बुरा हाल है।
सहगल ने कहा कि बरसात के मौसम में यदि यहां कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण जिम्मेदार भाजपा विधायक व मेयर एवं अन्य भाजपाई होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here