विधिक शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक

0
503

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मौहल्ला थाना साबिक में आयोजित इस शिविर में गीता चन्द्रा द्वारा बच्चों के साथ हो रहे शोषण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें तथा किसी भी अनजान व्यक्ति के लालच में न आयें। शिविर में समाजसेवी डा. एमए राहुल ने नशे के खिलाफ बोलते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने तीन तलाक के नाम पर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को न सहने की बात कही। इस दौरान वक्ताओं ने शिविर के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Advertisement

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा, उमेश जोशी एडवोकेट, कामिनी श्रीवास्तव, मौ. इस्लाम, जहांगीर आलम सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here