ग्राम कनाल में घर-घर जाकर लगाया कोरोना का टीका

0
544

जम्मू-कश्मीर (महानाद) : बकरबाल भाइयों की पुरानी मांग पर स्वास्थय विभाग के बीएमओ ऑफिस के स्टाफ तथा स्वास्थ्य उप केंद्र चुलाना के जूनियर फार्मासिस्ट सुशील शर्मा,एफएमपी वंदना शर्मा एवं आशा की मदद से पंचायत पॉन्थल के दूर दराज गांव कनाल में आज पहली बार कोरोना टीका लगाने का कैम्प लगया गया जिसके तहत लोगों के घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाया गया।

इस मौके पर पंचायत पॉन्थल के सरपंच अनिल बरसाला ने सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी पंचायत के पहाड़ों में स्थित गांव कनाल में लोगों के बीच जाकर कोरोना का टीका लगाया इसके लिए मैं आशा वर्कर अनु देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शारदा देवी, निशा देवी आभार प्रकट करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here