हल्दुआ शाहू-बाबर खेड़ा लिंक मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

0
505

नरेश खुराना
कुंडा (महानाद) : हल्दुआ साहू-बाबर खेड़ा लिंक मार्ग निर्माण को लेकर आज ग्राम हल्दुआ साहू, श्याम नगर, बाबरखेड़ा के ग्रामीणों ने हल्दुआ टोल प्लाजा पर धरना देकर अपना रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों को कहना है कि यह लिंक मार्ग लगभग 5 किलोमीटर लंबा है जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में निर्मित किया गया था। उक्त सड़क मानकों के अनुरूप न बनने के कारण और अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से घटिया सामग्री से बनी थी जिस कारण मात्र 1 साल के भीतर उक्त सड़क खस्ता हालत में पहुंच गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायतें भेजने के बावजूद वर्ष 2022 में उक्त सड़क की मरम्मत कराई गई और केवल पैच लगाकर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से हम इस खस्ताहाल सड़क का सामना कर रहे हैं, जिससे आम जनमानस व स्थाई निवासियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को स्कूल जाने में और अपने दैनिक कार्यों को करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा से बचने के लिए भारी वाहन इस सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे यह सड़क और टूट रही है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर हमारे गांव की सड़क को बनाने की अनदेखी कर रही है जबकि आसपास के क्षेत्र में लगभग सभी गांव की सड़कें लोक निर्माण विभाग द्वारा बना दी गई हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क पर बेरिकेटिंग लगाकर भारी वाहनों के आवागमन रोक लगाई जाए और इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाये तभी ग्रामीण इस धरने-प्रदर्शन को खत्म करेंगे।

धरना प्रदर्शन करने वालों में सौरभ खुराना, सचिन खुराना, संदीप अरोड़ा, प्रिंस अरोरा, विकास वाल्मीकि, नीरज शर्मा, शिवम शर्मा, नरेश कुमार, यशपाल सिंह, शेर संधू, वैभव बाठला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here