दोस्त की साली पर रखता था नजर, डीजे में मांग रहा था हिस्सा, इसलिए दोस्तों ने कर दी विशाल की हत्या

0
1081

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने जसपाल उर्फ विशाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि दिनांक 4.2.2024 को ग्राम कौशलपुर, गदरपुर निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र वचन सिह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 3.2.2024 को डीजे का कार्य करने वाले उसके भाई जसपाल उर्फ विशाल को उसके साथ काम करने वाले रोहित और मोहित ने मौत के घाट उतार दिया है। तहरीर के आधार पर गदरपुर थाने में धारा 302 आईपीसी के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना के दृष्टिगत मामले के शीघ्र खुलासे के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर थाना गदरपुर पुलिस तथा एसओजी को मिलाकर 4 अलग-अलग टीमें गठित की गयीं। उक्त टीमों को एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, मोबाईल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मुखबिर तैनात किये गये उक्त पुलिस टीम ने दिनांक 7.2.2024 को मुखबिर की सूचना पर एनडीआरएफ कैम्प के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली तो एक ने अपना नाम रोहित पुत्र धरम सिह निवासी लंगड़ाभोज, थाना-गदरपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी लंगड़ाभोज, थाना-गदरपुर बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर रोहित ने बताया कि विशाल मेरी साली सीता पर गलत नीयत रखता था तथा लम्बे समय से डीजे मे हिस्सेदारी के पैसे की मांग कर रहा था, जिस कारण हमारी आपस मे मनमुटाव चल रहा था। दिनांक 3.2.2024 की राहत्र में बेरिया दौलत में एक पार्टी मे डीजे का काम पूरा कर हम घर वापस आये तो विशाल अपने हिस्सेदारी के पैसे की मांग करने लगा, जिस कारण उससे तीखी बहस व हाथापाई हो गयी और मैंने उसके पैर में डण्डे से कई वार किये, जिसमें मोहित ने भी मेरा सहयोग किया तथा घटना को सड़क दुर्घटना दिखाये जाने के लिये मोटर साईकिल मे ले जाकर दिनेशपुर अण्डर पास की सर्विस रोड पर उतारकर हाईव से नीचे लुड़का दिया तथा फिर हम दोनों लोग घर आये और मैंने उस डण्डे और विशाल के जूतों को मोहित की मदद से खेतों के पास स्थित झाड़ियों में फेंक दिया।

अभियुक्तो की निशानदेही पर मृतक विशाल के जूते तथा घटना मे प्रयुक्त आला ए कत्ल एक डण्डा तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल को बरामद किया गया। अभियुक्तों की इकबालिया जुर्म तथा उनके द्वारा बरामद किये गये आला ए कत्ल के आधार पर अभियुक्त गणों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए दिनांक 7.21.2024 को सायं के समय गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here