काशीपुर : विवाहिता ने पति पर लगाया वेश्वावृत्ति करवाने का आरोप

0
343

काशीपुर (महानाद) : जसपुर निवासी एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज मांगने तथा अपने पति पर अप्राकृतिक मैथुन करने तथा वेश्यावृत्ति करवाने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीरद देकर बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व 04.09.2006 को उसका निकाह नई बस्ती जसपुर निवासी युवक से हुआ था। जिससे उसके 1 पुत्री 11 वर्ष तथा 1 पुत्र 9 साल के है। निकाह के दौरान प्रार्थिनी के परिवार वालो ने उसके पति व परिवार वालों के कहने पर काफी दान दहेज (डबल बैड, टीवी, कूलर, फ्रिज, सोफा, घरेलू सामान आदि व 4 तोला सोने के जेवरात तथा 15 तोला चांददी के जेवरात) दिया था।
महिला ने बताया कि निकाह के अगले दिन ही उसके पति, जेठ-जेठानी तथा ननद ने कम दहेज लाने के ताने देने शुरु कर दिये तथा उपरोक्त सभी कहने लगा कि हमें दहेज में एक मोटरसाईकिल व 5 लाख रुपये नकद लाकर दे। जब महिला ने मना किया तो उपरोक्त व्यक्ति प्रार्थिनी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे तथा तरह-तरह की यातनाऐं देने लगे। जब विवाहिता उपरोक्त व्यक्तियों की दहेज मांग को पूरा करने में असमर्थता जताती तथा कहती कि मेरे परिवार वाले इस काबिल नहीं हैं कि वह आपकी इस नाजायज दहेज की मांग को पूरा कर सके तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर उसके साथ मारपीट की जाती।
महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके ऊपर दबाव बनाया तथा बाहर के कई अन्जान व्यक्तियों को उसके कमरे में जबरदस्ती लाकर वेश्यावृत्ति करने के लिये कहा, जब उसने मना किया तो उसके पति ने उसके ऊपर झूठे इल्जाम लगाने तथा उसे छोड़ने तक की धमकी दी। वहीं उसके पति ने उसके साथ कई बार बिना उसकी मर्जी के जबरदस्ती अप्राकृतिक मैथुन किया। उसके जेठ उसके ऊपर गलत नजर रखते हैं तथा उन्होंने भी कई बार मौका पाकर अपने साथ गन्दा काम करने की का दबाव बनाया। विगत 05.04.2021 की रात्रि लगभग 11.30 बजे उपरोक्त व्यक्ति एकराय होकर उसके पिता के घर मौ. अल्ली खां, काशीपुर आये, और आते ही पुनः दहेज की मांग करने लगे। जब महिला ने मना किया तो उपरोक्त व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की तथा गन्दी-गन्दी गालियां दीं, जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी। तभी मौके पर परिवार के व्यक्तियों के अलावा आस-पास के लोग आ गये जिनके सामने उपरोक्त व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
विवाहिता ने पुलिस से उक्त सभी दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here