मतदाताओं का मोदी पर भरोसा करेगा दीपक बाली की जीत पक्की

0
115

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मतदाताओं का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली की जीत पक्की करेगा और बाली को बंपर वोटो से जिताकर नगर निगम भेजेगा। यह कहना है भाजपा जिला निकाय चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट का।

भाजपा नेता सुरेश भट्ट ने कहा कि सन 2014 से जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, वे देश के हर क्षेत्र का विकास करने में लगे हैं। जनता ने उनके विकास पर मोहर लगाई और उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया। वहीं उन्होंने उत्तराखंड की कमान युवा व ऊर्जावान पुष्कर सिंह धामी को सौंपी जिसके बाद से उत्तराखंड विकास की एक नई इबारत लिखने में लगा है। मोदी पर विश्वास का ही फल है कि जनता ने विधायक हो या सांसद या फिर हो मयर भाजपा पर ही विश्वास किया है।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से काशीपुर में भी विकास की बयार बहने लगी है। कभी काशीपुर से देहरादून जाने में कई घंटे लगते थे लेकिन आज 4 लेन हाइवे के कारण वहां-आना जाना आसान हुआ है। वहीं भारी वाहनों के काशीपुर के साइड से निकल जाने के कारण काशीपुर को घंटों तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है। वहीं राज्य सरकार द्वारा काशीपुर को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए अच्छी सड़कों का निर्माण करवाया गया है। जिससे नेशनल हाइवे पर पहुंचना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल आज दुनिया की रेलों से टक्कर लेने लगी है। काशीपुर से जगह-जगह जाने वाली ट्रेने आज स्वच्छ, सुन्दर और आरामदायक हो चुकी है। काशीपुर में रेलवे के आधुनिक स्टेशन का निर्माण कार्य जोरो-शोरों पर है। काशीपुर से धामपुर रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर को भी हर समय बिजली की उपलब्धता, लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर लगाम, अपराधियों के एनकाउंटर करवाकर उत्तराखंड सहित काशीपुर को गुंडों और अपराधियों से मुक्ति दिलवाने में जुटे हैं। काशीपुर की आंतरिक व्यवस्था को देर करने के लिए बाजपुर रोड से रामनगर रोड तक द्रोण माइनर पर सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। अमृत पेयजल योजना के तहत शहर में कई वाटर टैंकों का निर्माण किया गया है। पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए जेल रोड पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। बाजपुर रोड पर रेल ओवर ब्रिज बनने के बाद यहां से आने-जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल चुकी है। अब एसएसपी उधम सिंह नगर हर मंगलवार को एसपी ऑफिस काशीपुर आकर जन समस्यायें सुनकर उनका निवारण करते हैं। जिससे काशीपुर के लोगों को न्याय पाने के लिए रुद्रपुर के धक्के नहीं खाने पड़ते।

सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास पर भरोसा करने वाली जनता इस बार फिर से उनके विश्वास को कायम रखते हुए नगर निगम काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को भारी मतों से विजयी बनायेगी और दीपक बाली मेयर बनकर काशीपुर नगर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here