व्यापार मंडल ने की खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0
91

बेतालघाट (महानाद) : सीओ भवाली ने बुधवार को बेतालघाअ का दौरा किया। इस दौरान देवभूमि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सीओ को ज्ञापन देकर बताया कि विगत वर्ष से कारोना महामारी के कारण सभी व्यपारी तथा क्षेत्रीय जनता परेशान है। उधर शराब व खनन माफियाओं की गुंडागर्दी के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहाँ के प्रशासन की मिलीभगत के कारण ये शराब/खनन माफिया बेखौफ होकर कार्य कर रहे हैं।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हाल्सी ने बताया कि बेतालघाट में पुलिस की नाकामियों के चलते यहां हो रहे खनन तथा शराब माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द ही इन सभी लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

बता दें कि पूर्व में बेतालघाट में अवैध खनन के विरोध में बेतालघाट ब्लाक प्रमुख सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुरेन्द्र हाल्सी के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखकर स्थानीय पुलिस महकमे पर सवाल उठाते हुए इसमें लिप्त पुलिसकर्मियों तो बर्खास्त करने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here