जसपुर : बेहतर कार्य के लिए व्यापार मंडल ने किया कोतवाल जगदीश देउपा को सम्मानित

0
300

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : शिवरात्रि महापर्व के दौरान उत्कृष्ट व्यवस्था करने पर व्यापारी नेताओं ने कोतवाल को सम्मानित किया।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल जगदीश सिंह देउपा को मिष्ठान खिलाकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जसपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण गहलौत ने बताया कि कोतवाल जगदीश सिंह देऊपा के नेतृत्व में जसपुर पुलिसकर्मियों ने शिवरात्रि महापर्व के दौरान बेहतर कार्य किया। कोतवाल जेएस देऊपा ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही होली पर्व से पहले एक अमन कमेटी की बैठक कोतवाली परिसर में संपन्न होगी जिसमें पुलिस एवम् अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसमें व्यापार मंडल समेत क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखें जाने के लिए सहयोग एवम् सुझाव मांगे जाएंगे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, नासिर हुसैन, अर्पित रस्तौगी, पराग अग्रवाल, सुंदरलाल अरोरा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here