दीपावली के मद्देनजर रविवार को भी खोला जाये बाजार

0
423

गोविंद शर्मा
देवबंद (महानाद) : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दीपावली के त्यौहार को देखते हुए रविवार अवकाश पर बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि उन्हें आने वाले दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए , दीपावली से पहले पड़ने वाले दो रविवार 24 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार खोलेन दिया जाये। साथ ही देवबंद नगर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए नगर पालिका को दवाइयों के छिड़काव , फौंगिंग व भरे हुए पानी को साफ करने के लिए निर्देशित किया जाये।

व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक तायल व महामंत्री राजेश सिंघल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में बाजारों को साप्ताहिक बंदी से मुक्त करने से व्यापारियों को थोड़ी सुविधा हो जाती है। संरक्षक संदीप शर्मा, मनोज सिंघल व जिला उपाध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। नगर पालिका को नगर की गलियों, मौहल्लों में दवाइयों का छिड़काव, फोंगिंग और साफ सफाई के कार्याे में तेजी लानी चाहिए, ताकि डेंगू जैसी बीमारियों से समय रहते बचाव किया जा सके।

इस मौके पर ठाकुर सुरेंद्र पाल, ललित मोहन गोयल, अमित सोनी, सोहन कुच्छल, अभिषेक मित्तल, प्रवीण धीमान, राशिद कमाल, प्रद्युम्न शर्मा, अनुज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here