गजब : अपराधियों को पकड़ने वाला बनना चाहते थे, कर दिया खुद ही अपराध, तीन युवितयों सहित 26 गिरफ्तार

0
733

लखनऊ (महानाद) : महानगर पुलिस ने दरोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर पास होने वाले 3 युवतियों सहित 26 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त सभी आरोपी 35वीं वाहिनी पीएसी में शारीरिक मापदंड और दस्तावेजों की जांच के लिए आए हुए थे।

महानगर कोतवाली के कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों में मुरादाबाद के अरविंद, उन्नाव के सौरभ कुमार, मुजफ्फरनगर निवासी हर्ष बालियान, शिवम बालियान, बिहार पटना निवासी रंजन कुमार, भोजपुर के अमित गुप्ता, लखीमपुर खीरी के उत्तम कुमार, फिरोजाबाद के अमरनाथ सिंह व राजपाल सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रयागराज के अरविंद कुमार, राजस्थान के विश्वेंद्र सिंह और अलीगढ़ निवासी शिवम कुमार, बागपत निवासी पूजा, निकिता और बागपत दोघट निवासी कुमारी पूजा को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार देर शाम को हाथरस निवासी कुमारी पूजा, बृजेश कुमार, सहारनपुर के गोपाल कुमार, प्रयागराज के अंशुमान सिंह, हापुड़ के अनुज कुमार, मुजफ्फनगर के कुलदीप, हरियाणा रोहतक के रविंद्र, बिहार पटना के गौतम कुमार,  मुजफ्फरनगर के कौशर और हरियाणा सोनीपत के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

दिनेश मिश्र ने बताया कि सभी आरोपियों ने ऑनलाइन परीक्षा पास करने के लिए रुपये देकर एप के जरिये उत्तर पुस्तिका भरी थी। 35वीं वाहिनी पीएसी में चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों की कॉल लॉग रिकॉर्ड में अंतर मिला था। इसके आधार पर उनसे पूछताछ किए जाने पर रुपये देकर परीक्षा पास करने की पुष्टि हुई थी।

उन्होंने बताया कि महानगर थाने आगरा स्थित आरपी ऑनलाइन सेंटर के दुष्यंत शर्मा, गाजियाबाद के आधुनिक इंस्टीट्यूट के गौरव शर्मा, मेरठ राधेश्याम विद्यापीठ के अमित अग्रवाल, आगरा एलडब्लू सेंटर के भारतेंदु लवानिया, कानपुर के रामलखन महाविद्यालय के सनत शर्मा, बनारस के मंगलमूर्ति इंस्टीट्यूट के अमित कुमार और नोएडा के जीएनआईवीएम इंफोटेक के लायक सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।