सभासद भुवन सिंह डंगवाल ने लगवाया मेडिकल कैम्प

0
95

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें डाॅ. अशोक कुमार गोयल, एमबीबीएस-फिजिशियन तथा महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. फरहा नाज द्वारा क्षेत्रवासियों का निःशुल्क चेकअप किया गया। कैम्प में शुगर व बीपी की जांच व सामान्य परीक्षण किये गए। गर्भवती महिलाओं, वृद्ध महिलाओं को डाॅ. फरहा नाज ने जांच कर निःशुल्क दवाई दी गयी।

सभासद भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि यह कैम्प कोरोना व बदलते मौसम के मद्देनजर लगाया गया है। जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी या समस्या उत्पन्न ना हो। मेरा वार्ड स्वस्थ वार्ड के शब्दों को दोहराते हुए डंगवाल ने शिविर में आये डाॅक्टरांे व उनकी पूरी टीम -फार्मेसिस्ट सचिन बिष्ट, नीलम कम्बोज, फरीन निशा, दीपांशु, एएनएम का धन्यवाद किया गया।

शिविर मंे लगभग 137 लोगों द्वारा अलग-अलग जांचे करवाई गयी।

शिविर के सफल संचालन में शंकर दत्त बोड़ाई, गीता उपाध्याय, गौरव भंडारी, धीरज उपाध्याय, भगवती कबडवाल, आरती रावत आदि ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here