विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर नगर निगम के 4 पार्षदों ने उनकी मांग पूरी न होने पर जनता को साथ लेकर आंोलन करने की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि काशीपुर नगर निगम की वार्ड नं. 12 की पार्षद रूबी सैफी, वार्ड नं. 13 के पार्षद देव प्रकाश प्रजापति, वार्ड नं. 21 की पार्षद हुस्न जहां तथा वार्ड नं. 22 के पार्षद नौशाद हुसैन ने नगर निगम की मेयर और मुख्य नगर आयुक्त को पत्र लिखकर लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित 700 मीटर लंबी मझरा रोड को अतिशीघ्र बनवानेकी मांग की है।
नगर निगम की मेयर और मुख्य नगर आयुक्त को लिखे पत्र में चारों पार्षदों ने बताया कि 4 वार्डों में आने वाली लक्ष्मीपुर पट्टी की मझरा रोड का निर्माण 2006 में किया गया था। जिसे बने हुए 16 वर्ष बीत चुके हैं। आज कें समय में यह इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का सड़क से निकलना दूभर हो गया है।
पार्षदों ने बताया कि उक्त सड़क के खराब होने की वजह से लगभग 50 हजारा लोगों की आबादी प्रभावित हो रही है। शहर के अंदर जाने वाली यह मुख्य सड़क है और नगर निगम के आधे वार्डों में जाने वाला एकमात्र मुख्य रास्ता है। सड़क पर हो रहे गड्डों के कारण लोगों की बाइक, स्कूटी, साईकिल व अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिससे लोगों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा हमेशा बालू प्रदूषण रहता है।
पार्षदों ने बताया कि जबसे इस रोड पर पानीकी पाइप लाइन बिछाई गई है तब से हालत और ज्यादा खराब हो गई है। गहरे गड्डों में इ्र-रिक्शा व अन्य वाहन पलटते रहते हैं। इसलिए उक्त 700 मीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाये।
पार्षदों ने कहा कि जनता का इतना दबाव है कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया तो हम जनता को साथ लेकर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।